बेगूसराय। सांस्कृतिक विकास केंद्र के द्वारा पिछले 27 जुलाई 2024 से लगातार चल रही 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला को बढ़ाकर 22 दिवसीय कर दिया गया है। आज 16वां दिन चल रहा है। मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरगामा, मटिहानी में 11 अगस्त 2024 को कुणाल भारती द्वारा प्रतिभागियों को थिएटिकल गेम से अवगत कराया गया। बॉडी मूवमेंट के साथ-साथ संगीत का प्रशिक्षण दिया गया है। गेम में प्रतिभागियों को कंसंट्रेशन के बारे में बताया गया। कार्यशाला प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कंसंट्रेशन बहुत जरूरी है। किसी भी काम के प्रति हम कंसंट्रेट रहेंगे तभी वह काम सफल होगा। इन 16 दिनों में प्रतिभागियों को बॉडी लैंग्वेज एवं डिसीप्लिन के बारे में बताया गया है।
कार्यशाला में ये बच्चे हुए शामिल
प्रतिभागी के रूप में अमृता राज, मुस्कान कुमारी, आदित्य कुमारी, साक्षी कुमारी, पल्लवी कुमारी, सत्यम कुमार, पुष्पम कुमारी, कल्पना कुमारी, शालू कुमारी, स्वीटी कुमारी, सोनी कुमारी, साक्षी कुमारी, सौम्या कुमारी, खुशी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अन्य छात्र-छात्राएं नाट्य शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब आगे के 5 से 6 दिनों में नाटक और रंगमंच के बारे में बताया जाएगा। साथ ही साथ प्रतिभागियों द्वारा एक नाटक की तैयारी हो रही है, जिसकी प्रस्तुति समापन के दिन किया जाएगा।
इन लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन प्रसाद सिंह, शिक्षक राजकुमार, मुन्ना शाह, बृजेश कुमार, अजय कुमार, संगम कुमारी, सूरज कुमार, कुमारी खुशबू सिंह कुमारी, काजल कुमारी, सोनी कुमारी, मरेश कुमार सिंह, सविता खातून, जमील अहमद, आफरीन नाज़ एवं आदि शिक्षकों शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। संस्था के सचिव रोशन कुमार गौतम, संस्था के कलाकार सचिन कुमार , कुंदन कुमार , प्रकाश कुमार, अजय कुमार सिंह, विकास कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, प्रियांशु प्रियम, और अन्य लोग थे ।
