- पहले 15 दिसंबर को होने वाली थी सीटीईटी परीक्षा
- दो पालियों में होगी परीक्षा, दो पेपर के होंगे एग्जाम
- आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया नोटिफिकेशन
नई दिल्ली | सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की तिथि को CBSE ने बदल दिया है। पहले यह परीक्षा 15 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन अब यह परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पेपर-1 दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक और पेपर-2 सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। अगर ज्यादा उम्मीदवार हुए तो 15 दिसंबर को कुछ शहरों में परीक्षा हो सकती है।
16 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
CTET के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से ही शुरू है। इसके लिए अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। CTET के बारे में कोई भी नई जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
पढ़िए… सीबीएसई ने क्यों बदली परीक्षा की तारीख
नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक, कई उम्मीदवारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 15 दिसंबर (रविवार) को प्रतियोगी परीक्षाएं हैं। इसलिए अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए 14 दिसंबर (शनिवार) को CTET परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। किसी भी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होगी तो परीक्षा 15 दिसंबर (रविवार) को भी आयोजित की जा सकती है।
क्या रहेगा आवेदन शुल्क
एक पेपर के लिए आवेदन करने पर जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपए जमा करना होगा। इसी प्रकार एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग जो एक पेपर के लिए फॉर्म भरेंगे उन्हें 500 रुपए और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 600 रुपए फीस जमा करनी होगी।
नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे क्लिक करें
यह खबर भी पढ़ें
BPSC Exam Date : बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा की तारीख बदली, दिसंबर में होगा एग्जाम
