Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

ROAD ACCIDENT में 12 की मौत, राजस्थान में बस ने टेंपो को मारी टक्कर; शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

धौलपुर जिले में नेशनल हाईवे-11बी पर हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां बस ने टेपों को जोरदार टक्कर मार दी। मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं।

धौलपुर (राजस्थान) | धौलपुर जिले में शनिवार देर रात नेशनल हाईवे-11बी पर हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां एक बस ने टेपों को जोरदार टक्कर मार दी। मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में थीं। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। एक घायल बच्चे का धौलपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। बस का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने बताया कि सुनीपुर के नजदीक यह हादसा हुआ है। गांव के नजदीक से होकर गुजरने वाले एनएच11बी पर एक स्लीपर कोच बस ने टैंपो को टक्कर मारी। पुलिस ने बताया कि बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी में गुमट मोहल्ला में रहने वाले नहनू एवं जहीर का परिवार (करीब 15 लाेग) बरौली गांव अपने रिश्तेदारों के यहां गया था। वहां भात कार्यक्रम में शामिल होकर सभी लौट रहे थे। परिवार की महिलाएं और बच्चे एक टेंपो में सवार थे। देर रात घर पहुंचने से पहले यह हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे दूसरे वाहन सवार मौके पर रुके और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने टेंपो सवार लोगों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

इरफान का पूरा परिवार खत्म हो गया
इरफान के मामा अलीमुद्दीन ने बताया कि उनकी दो बहनें बाड़ी में रहती हैं, जबकि तीसरी बहन सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में रहती है, जहां उसकी बेटी की शादी थी। भात भरने के लिए शनिवार को हम सभी बरौली गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इरफान का परिवार टेंपो में आगे निकल गया था, जबकि हम 5 लोग दूसरे टेंपो में पीछे आ रहे थे। सुन्नीपुर पहुंचने पर हादसे के बारे में जानकारी मिली। इरफान का पूरा परिवार इस दुर्घटना में खत्म हो गया और उसके भाई के बेटे की भी जान चली गई।

मरने वालों में 8 बच्चे और 3 महिलाएं
बाड़ी कोतवाली थाने के SHO शिवलहरी मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान इरफान उर्फ बंटी (38), उसकी पत्नी जूली (34), बेटी आसमा (14), बेटा सलमान (8), साकिर (6), इरफान का भतीजा अजान (5) पुत्र आसिफ, जरीना (35) पत्नी नहनू, उनकी बेटियां आसियाना (10) व सूफी (7), बेटा सानिफ (9), परवीन (32) पत्नी जहीर खान, बेटा दानिश (10) की हादसे में मौत हो गई। साजिद (10) पुत्र आसिफ को धौलपुर से जयपुर रेफर किया गया है।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!