Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिले, सरकार बनाने का दावा किया पेश; 14वें सीएम के रूप में 28 को लेंगे शपथ

हेमंत सोरेन रविवार को राजभवन पहुंच राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले। उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। 28 नवंबर को वे 14वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे।
  • ‘इंडिया’ गठबंधन ने 81 में से 56 सीटें जीती हैं
  • झामुमो को 34 तो कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली
  • एड़ी-चोटी का जोर लगाने के वावजूद भाजपा को 21 सीटें

रांची | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को राजभवन पहुंच राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले। हेमंत ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। सूत्रों के अनुसार, वे 28 नवंबर को 14वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन ने 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे पहले रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए।

13 जुलाई 2013 को हेमंत सोरेन पहली बार सीएम बने
18 जनवरी 2013 को अर्जुन मुंडा के इस्तीफा देने के बाद किसी दल ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया। इस कारण राज्य में 18 जनवरी 2013 को राष्ट्रपति शासन लग गया। 18 जुलाई को राष्ट्रपति शासन के 6 माह पूरे होनेवाले थे। जनवरी में ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई थी। शकील अहमद ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। जुलाई के दूसरे सप्ताह में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना तय हुआ। इस तरह हेमंत सोरेन के हाथ में 13 जुलाई 2013 को पहली बार सरकार की बागडोर आई।

चुने गए 81 विधायकों में मात्र 19 ही नए चेहरे
सदन में इस बार भी अधिकांश पुराने चेहरे ही नजर आएंगे। चुने गए कुल 81 विधायकों में इस बार मात्र 19 चेहरे (23%) ही नए हैं। अगर दलगत बात करें तो सबसे अिधक नए चेहरे भाजपा के पास हैं। उसके 7 नए विधायक विधानसभा की दहलीज के अंदर कदम रखेंगे। झामुमो से 5 और कांग्रेस से 3 चेहरे चुनकर विधानसभा में आए हैं। वहीं माले, राजद और आजसू से एक-एक नया चेहरा सदन के अंदर दिखेगा। नए चुने गए विधायकों में अधिकतर युवा हैं।

हेमंत सोरेन ने जीत का चौका लगाया
हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर जीत का चौका लगाया है। सोरेन ने पहली बार 2009 में दुमका से जीत दर्ज की थी। 2014 में दो सीटों (दुमका और बरहेट) से चुनाव लड़ा था। दुमका में हारे थे जबकि बरहेट सीट से जीत हासिल की थी। 2019 में हेमंत सोरेन ने इन दाेनों सीटों पर जीत हासिल की थी।

संबंधित खबर

Jharkhand में फिर हेमंत सरकार : ‘इंडिया’ गठबंधन ने 56 सीटें जीतीं, ‘मंईयां को सम्मान’ से मिली सत्ता

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!