Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Cricket Tournament : गया बना चैंपियन, बेगूसराय रही उप विजेता

बिहार की 38 जिले की टीम टूर्नामेंट में भाग ले रही थी। पुरस्कार सेरेमनी में सभी निर्णायकों, चयनकर्ताओं, स्कोलर आदि का अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
  • घातक गेंदबाजी के लिए गया के विकाश रहे मैन ऑफ द मैच
  • बेगूसराय के हरफनमौला खिलाड़ी जयंत गौतम रहे मैन ऑफ़ द सीरीज

बेगूसराय। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 का फाइनल मुकाबला गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खेला गया।दर्शकाें से स्टेडियम गुलज़ार रहा। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। पूरे मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। फाइनल का मुकाबला और मेजबान टीम बेगूसराय का मैच होने के कारण अच्छी खासी संख्या में दर्शक गांधी स्टेडियम पहुंचे।

बेगूसराय टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की 

फाइनल मैच में बेगूसराय टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 121 रन बना कर ऑल आउट हो गई। बेगूसराय की ओर से जयंत ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। गया की ओर से विकाश ने सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए। कुश आर्यन ने टीम के लिए 2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी गया की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया। गया की ओर से अभिषेक ने शानदार 48 रन और राजकुमार ने 27 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से अवनीश को दो विकेट मिला। विजेता और उपविजेता टीम को भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप और दिगंजय शर्मा कमांडेंट RPF बटालियन बरौनी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया।

खेल हमें एकजुटता और भाईचारे का संदेश देता है

कमांडेंट दिगंजय शर्मा ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन बेगूसराय को इस शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दोनों ही टीम ने शानदार खेल खेला। यहां के दर्शकों ने फाइनल मुकाबला को भरपूर इंजॉय किया। खेल में जीत और हार चलती रहती है। ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि खेल हमें एकजुटता और भाईचारे का संदेश देता है। हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है । केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगातार खेल को बढ़ावा दे रही है। मेडल लाओ और नौकरी पाओ की बात कर रही है। इस शानदार आयोजन के लिए बिहार सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

खिलाड़ियों और टीम प्रभारी को भी मेडल, प्रमाण पत्र और बैग देकर सम्मानित किया

उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से खिलाड़ियों को प्रेरित और उत्साहित भी किया। साथ ही दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बेगूसराय जिले की मेजबानी को पूरे बिहार की टीम ने सराहा। इस बार राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की 6 विधा की सफल मेजबानी बेगूसराय ने किया। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बिहार सरकार को धन्यवाद दिया गया। खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षकों ने दिन रात एक कर दिया था। पूरे बिहार की 38 जिले की टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही थी। पुरस्कार सेरेमनी में सभी निर्णायकों, चयनकर्ताओं , स्कोलर आदि का अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। दोनों ही टीम के सभी खिलाड़ियों और टीम प्रभारी को भी मेडल, प्रमाण पत्र और बैग देकर सम्मानित किया गया।

इन लोगों ने निभाई महती भूमिका 

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है ।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!