- वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यकाल में शिक्षा विभाग हो रहा दागदार : अभाविप
बेगूसराय | वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में ज्ञापन देकर जटाशंकर सेवा समिति संस्थान नामक एनजीओ के भ्रष्ट कार्यों को उजागर किया। ऐसे माफिया के दबाव में आकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कई वरीय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उनके प्रभार से हटा दिया एवं अनुभवहीन तथा कर्तव्यहीन प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय खुशबू कुमारी को सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थापना का प्रभार दे दिया।
एसीएस और क्षेत्रीय उपनिदेशक से भी शिकायत की
अजीत चौधरी ने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के अनुरूप केवल वरीय अधिकारी को ही स्थापना शाखा का प्रभार दिया जाता है एवं जिसे भी प्रभार दिया गया हो उसे दो वर्ष तक बिना किसी वैध कारण के हटाया नहीं जा सकता, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश का उल्लंघन किया। परिषद ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं क्षेत्रीय उपनिदेशक मुंगेर से भी की है।
अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने कहा कि पूर्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर बेंच-डेस्क आपूर्ति, थाली आपूर्ति, प्री फैब स्ट्रक्चर निर्माण, रात्रि प्रहरी, सफाई कर्मी बहाली में भारी अनियमितता की शिकायत की थी, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम ऐसे किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
संबंधित खबर
