- गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय YUVA UTSAV शुरू

बेगूसराय | पढ़ाई के साथ-साथ कला-संस्कृति और तकनीकी ज्ञान भी जरूरी है। प्रदर्शनकारी ज्ञान हमेशा ही शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सहायक रहा है। इसलिए बीएड करने वाले तमाम प्रशिक्षुओं के लिए प्रदर्शनकारी कला का ज्ञान होना जरूरी है। प्रदर्शनकारी कला से एक ओर बच्चे जहां पढ़ाई के लिए जागरूक होते हैं वहीं उनमें विषयों के प्रति रुचि जगाती है। ये बातें गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. परवेज यूसुफ ने तीन दिवसीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के पहले दिन कहीं।
सहायक प्राध्यापक डॉ. अंजली और डाॅ. कामायनी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भावी शिक्षकों को कहानी, कविता लेखन, निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, नाट्यकला, लोकगीत, सुगम संगीत आदि की एकल एवं समूह के साथ पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रतियोगिता के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में 60 प्रशिक्षु ले रहे भाग
प्रो. अमर कुमार और प्रो. अविनाश कुमार ने बताया कि इस युवा उत्सव प्रतियोगिता में सत्र 2024-26 के कॉलेज के कुल 60 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन कहानी एवं कविता लेखन, चित्रकला, लोकगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तियोगिता में शालिनी कुमारी, मेघना कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, अदिति कुमारी, रुचि कुमारी, राधेश्याम, कन्हैया, रौशन, मिसा कुमारी, सितम कुमारी, उषा कुमारी प्रीति कुमारी,फरहा निगार, अरुणिमा कुमारी, सौरभ कुमार, शिवम कुमार, अनामिका कुमारी, स्नेहा भारती, हरिओम, संजीत कुमार, नवीन कुमार आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
