Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

ABVP युवाओं के बीच राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाती है: श्वेतनिशा शांडिल्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चेरिया बरियारपुर प्रखंड की इकाई गठन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू के नेतृत्व में 16 सदस्य के रूप में गठन किया गया।

बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चेरिया बरियारपुर प्रखंड की इकाई गठन शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू के नेतृत्व में 16 सदस्य के रूप में गठन किया गया। इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए वह युवाओं को एक सही रास्ते पर लाकर सही सोच के साथ समाज व राष्ट्रहित के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए आज इकाई गठन सकरवासा पंचायत के अंतर्गत चेरिया बरियारपुर प्रखंड इकाई का किया गया। इस अवसर पर प्रवासी पदाधिकारी के रूप में प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा शांडिल्य ने कहा कि इकाई गठन से नए कार्यकर्ताओं के अंदर एक उत्साहित जैसा वातावरण बनता है। आज इसी निमित्त चेरिया बरियारपुर प्रखंड इकाई का गठन किया गया। मैं सभी विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी से आशा करता हूं कि संगठन के कार्यों को सही से निष्पादन करेंगे एवं संगठन को उत्कृष्ट स्थान पर पहुंचाने में सफलतापूर्वक प्रयासरत रहेगा।

इन्हें मिली जिम्मेदारी 

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने प्रखंड इकाई की घोषणा करते हुए नगर अध्यक्ष राजेश सहनी, उपाध्यक्ष शंभू राम, समसुल हसन, नगर मंत्री हरेकृष्ण मांझी, सहमंत्री धीरज कुमार, नगर कोषाध्यक्ष राजकुमार सहनी, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख पवन कुमारी, एसएफडी प्रमुख समंजय कुमार, सहप्रमुख विक्रम कुमार, एसएफएस प्रमुख अंजली कुमारी, सहप्रमुख मिथिलेश कुमार, खेलो भारत अभियान प्रमुख अंकित पोद्दार, सहप्रमुख सुबोध चौधरी, नगर मीडिया प्रमुख रंजीत राम, सहप्रमुख जियाउल, सोशल मीडिया प्रमुख चंदन पासवान, सहप्रमुख आयुष चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य संतु सहनी, मो वारिस, अर्जुन कुमार, सोनू कुमार, सरोज कुमार, मनचुन कुमार, विकास कुमार आदि को नई जिम्मेदारी दी गई।

समाज में उत्कृष्ट पहचान बनाने का कार्य करेंगे

नगर अध्यक्ष राजेश सहनी एवं नगर मंत्री हरेकृष्ण मांझी ने कहा कि विश्वस्तर के छात्र संगठन के द्वारा हम सभी सदस्य को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसका शत प्रतिशत अनुशासनपूर्वक संगठनात्मक कार्य करके हमेशा समाज में एक उत्कृष्ट पहचान बनाने का कार्य करेंगे।

मौके पर ये लोग थे मौजूद 

मौके पर अविनाश, रवि, विकास, अर्जुन, संतु सहनी, चंदन, आयुष, सुबोध, अंकित पोद्दार, सुबोध चौधरी, समसुल हसन, शंभू राम, समंजय, विक्रम, मिथिलेश, रंजीत राम, पवन कुमारी, अंजली कुमारी, ज्योति कुमारी, आंचल  कुमारी, शिवानी, पूजा, श्यामली, शालिनी राज, सगुन भारती आदि इकाई गठन में उपस्थित थे।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!