- छात्र-छात्राओं को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी से जोड़ने का माध्यम है परिसर कला उत्सव : एबीवीपी
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे युवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को जीडी कॉलेज में परिसर कला उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने रंगोली, मेंहदी, संगीत, पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। निर्णायक मंडल के रूप में जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ प्रियंका कुमारी, हिंदी की शिक्षिका श्रवसुमि, दर्शनशास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार, डॉ अभिमन्यु कुमार एवं प्रकाश कुमार ने किया।
ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभा को परखने मिलता है अवसर
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे संस्कृत विभाग का अध्यक्ष डॉ शशिकांत पांडे एवं वनस्पति विज्ञान के शिक्षक जिला प्रमुख डॉ राजाजीत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कई वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है और प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम के गुणवत्ता में वृद्धि हो रही है। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों को भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभा को परखने का अवसर मिलता है। ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक परिसर में आयोजित किए जाने चाहिए। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी एवं प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास है कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से अधिक-से-अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी से भी जोड़ा जाए ताकि उनके सर्वांगीण विकास हो सके।
छात्र-छात्राओं का विद्यार्थी परिषद की ओर झुकाव बढ़ता है
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप और नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जीडी कॉलेज में इस प्रकार के कार्यक्रम से कई छात्र-छात्राएं आज इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इसलिए विद्यार्थी परिषद ऐसे कार्यक्रम का निरंतर आयोजन कर रही है। जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि आज के समय में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से छात्र-छात्राओं का विद्यार्थी परिषद की ओर झुकाव बढ़ता है। हम जिस वैचारिक विमर्श के लिए काम करते हैं। इससे इसको मजबूती मिलती है।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता उज्जवल कुमार, आशीष सत्यम, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, रोशन कुमार, गुलशन कुमार, राकेश, नीतीश, सूरज, अनमोल, उत्पल, राजन, सौरभ, प्रेम, नयन, जूही, मुस्कान अभिषेक, रोशन, मनीष सहित कई कार्य करता कार्यक्रम की सफलता में लग रहे।
