- 7 अप्रैल को होगी पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा
- आइटीआइ मैदान से निकली पदयात्रा जीरोमाइल तक जाएगी
- राहुल गांधी चार्टर प्लेन से उलाव हवाई अड्डा उतरेंगे

बेगूसराय | बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने वजूद को तलाश रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा निकाल रहे हैं। कन्हैया की यह पदयात्रा 7 अप्रैल को बेगूसराय के आइटीआइ मैदान से निकल कर जीरोमाइल दिनकर चौक तक जाएगी। यात्रा करीब 12 किलोमीटर की होगी। इस यात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। कन्हैया की यात्रा में शामिल होने वाले पदयात्री 5 अप्रैल की रात ही आइटीआइ मैदान पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम संयोजक रजनीकांत पाठक के अनुसार, 7 अप्रैल की पदयात्रा से पहले 6 अप्रैल की रात आइटीआइ मैदान में राम जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें कन्हैया कुमार, पदयात्री, कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय कलाकार भी शामिल होंगे।
रामनवमी के कारण आज स्थगित रहेगी पदयात्रा : जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रंजीत कुमार मुखिया ने बताया कि रामनवमी की वजह से 6 अप्रैल को पदयात्रा स्थगित रहेगी। 7 अप्रैल की पदयात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
पदयात्रा को लेकर आयोजित बैठक में शनिवार को जिला कमेटी के उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि शहर भर में राहुल गांधी का स्वागत करते हुए बैनर लगाए गए हैं। शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में जन्मभूमि को कर्मभूमि बनाना है और राहुल गांधी के साथ कन्हैया की बड़ी तस्वीर लगाई गई है।
कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि राहुल गांधी उलाव हवाई अड्डा पर चार्टर प्लेन से उतरेंगे। वहां से सुभाष चौक से लेकर कपसिया चौक तक पदयात्रा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण के भितहरवा से 16 मार्च से यह पदयात्रा कन्हैया कुमार के द्वारा शुरू की गई है। स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं।
इस रूट से गुजरेगी पदयात्रा : पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा बेगूसराय के ITI मैदान से शुरू होगी। जो वीर कुंवर सिंह चौक, फ्लाई ओवर, बस स्टैंड, पावर हाउस चौक, सुभाष चौक, हरहरमहादेव चौक होते हुए जीरोमाईल दिनकर चौक तक जाएगी।
पटना के कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी : बेगूसराय की पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पटना लौट जाएंगे। यहां वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि राहुल गांधी पिछले 4 महीने में तीसरी बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले वो 18 जनवरी तथा 4 फरवरी को पटना में आ चुके हैं।
