- दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने मेघालय को हराया
- पहले सेमीफाइनल मैच में ओडिशा ने मिजोरम को हराया था
बेगूसराय | खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत के खेले गए फुटबाॅल मैच के दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड ने मेघालय को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब 14 मई को फाइनल मुकाबला ओडिशा और झारखंड के बीच यमुना भगत स्टेडियम में खेला जाएगा।
सोमवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच शुरू से ही मुकाबला कांटे का रहा। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ गोल करने के लिए संघर्षरत दिखीं। झारखंड की ओर से मनीष हेम्ब्रम ने पहले हाफ के तीसरे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। मेघालय के खिलाड़ी गोल करने का प्रयास करते रहे लेकिन झारखंड की डिफेंस पंक्ति को भेद नहीं पाए। झारखंड की ओर से दूसरे हाफ में मैच के 68वें मिनट पर चांद सिंह लगोरी ने एक और गोल किया। मैच रेफरी ने 45वें मिनट में झारखंड के कप्तान रमेश खोया को यलो कार्ड दिखाया।

जीत के लिए गोल दागने में विफल रही मेघालय की टीम ने दूसरे हाफ में एक गोल किया। मेघालय की ओर से बेगनसन नॉनगफ्लांग ने 58वें मिनट पर झारखंड के खिलाफ गोल किया। इसके बाद मेघालय की ओर से एक भी गोल नहीं किया गया। इस तरह झारखंड की टीम ने दूसरा सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मेघालय के दो खिलाड़ियों को यलो कार्ड दिखाया गया। बताते चलें कि पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में ओडिशा ने मिजोरम को 5-1 से हराया था।
खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला मे आयोजित फुटबाल मैच के अंतर्गत यमुना भगत स्टेडियम, खेल गाव बरौनी मे आयोजित आज पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में खेलने वाली टीम झारखंड एवं मेघालय की टीमों के बीच कांटे की टक्कर। @iprdbihar
@bssa.bihar
@tusharsingla_ias… pic.twitter.com/wLyB27FMhD— जिला प्रशासन बेगूसराय (@DM_Begusarai) May 12, 2025
संबंधित खबर पढ़ें
