- शेखपुरा दूसरे और मधुबनी तीसरे स्थान पर कायम
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की रैंकिंग
पटना | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने शनिवार को एडिशनल (ADM) राजस्व कार्यालयों की मई महीने की रैंकिंग जारी की है। जारी रैंकिंग के अनुसार, बांका सर्वाधिक अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर शेखपुरा, तीसरे पर मधुबनी, चौथे स्थान पर जहानाबाद और पांचवें स्थान पर औरंगाबाद है। औरंगाबाद इससे पहले छठे स्थान पर था। उसने एक स्थान की छलांग लगाई है। राजधानी पटना की स्थिति बहुत ही खराब है। वह टॉप 10 क्या टॉप 20 से भी बाहर है। खराब उपलब्धि वाले जिलों में वह चौथे स्थान पर है।
मंत्री का गृह जिला दरभंगा नौवें स्थान पर : विभाग की ओर से जारी सूची पर गौर करें तो नालंदा एक पायदान नीचे उतरते हुए पांचवें से छठे स्थान पर पहुंच गया है। कैमूर सातवें और सीतामढ़ी आठवें स्थान पर है। विभागीय मंत्री संजय सरावगी का गृह जिला दरभंगा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 10वें से नौवें स्थान पर आ गया है। अरवल ने तीन स्थान ऊंची छलांग लगाई है। वह 13वें से अब 10वें स्थान पर आ पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान किशनगंज को हुआ है। अप्रैल महीने में वह 9वें स्थान पर था पर ताजा रैंकिंग में वह 20वें स्थान पर जा पहुंचा है।
किस आधार पर की गई रैंकिंग : रैंकिंग के लिए 100 अंक निर्धारित हैं। रैंकिंग के लिए दाखिल-खारिज के ऑब्जरवेशन, परिमार्जन प्लस के ऑब्जरवेशन, अंचल कार्यालयों के ऑब्जरवेशन, अभियान बसेरा 2, दाखिल-खारिज रिविजन, आधार सीडिंग स्टेटस, जमाबंदी कैंसिलेशन और ऑनलाइन हियरिंग पर अंक दिए जाते हैं।
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28-06-2025@NitishKumar @sanjay_saraogi @IPRDBihar
#biharrevenueandlandreformsdept #biharbhumi #land#landsurvey #pressrelease pic.twitter.com/uQmVpveVHo— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) June 28, 2025
क्या कहते हैं विभाग के मंत्री संजय सरावगी : सभी कार्यालयों की रैंकिंग राजस्व कार्यों के आधार पर की जा रही है। इसमें एडीएम की तरफ से किये अंचल कार्यालयों के निरीक्षण को भी शामिल किया गया है। साथ ही एडीएम राजस्व न्यायालय में आनलाइन विवादों की सुनवाई के आधार पर भी अंक प्रदान किए जा रहे हैं। राजस्व न्यायालयों में समयबद्ध सुनवाई से आमजनों के कार्यों को गति मिलने लगी है।
