- बीहट मध्य विद्यालय में प्रेमचंद जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
बेगूसराय (बीहट) | राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट में कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। इन दो दिनों में बच्चों और शिक्षकों ने प्रेमचंद के साहित्यिक संसार को गहराई से समझा और जीवंत संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बरौनी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार ने प्रेमचंद के शैक्षिक दृष्टिकोण और बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जो उन्हें जीवन के मूल्यों से जोड़े।
प्रेमचंद के साहित्य में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व
समापन सत्र में उपस्थित कार्यक्रम संयोजक स्नातक शिक्षक अनुपमा सिंह ने कथा शिल्पी प्रेमचंद के रचना संसार को मानवीय संवेदनाओं के उत्कर्ष का सृजन बताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेमचंद के साहित्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, स्त्री-पुरुषों से लेकर गांव-शहर और अमीर-गरीब तक सभी को प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने बताया कि उनकी कहानियाँ खेत-खलिहानों, जल, जंगल और जमीन से होते हुए मानव जीवन से गहरे संबंध रखने वाले सभी जीव-जंतुओं तक को उचित स्थान देती हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में हाउस मास्टर अनुपमा सिंह और निर्णायक मंडल की भूमिका में नव-नियुक्त शिक्षक गौरव रौशन और स्वयंसेवी शिक्षक राजन कुमार की सराहनीय भूमिका रही।









