बेगूसराय।बछवाड़ा अंचल कार्यालय में कार्यरत एक डाटा इंट्री ऑपरेटर ने राष्ट्रपति और सीओ प्रीतम कुमार गौतम को मेल भेजकर जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी है। ऑपरेटर आनंद कुमार ने 10 पेज का डिजिटल आवेदन तैयार किया है। आवेदन में उसने मुख्य रूप से समय पर वेतन नहीं मिलने, स्थायी सेवा नहीं होने, काम का समय तय नहीं होने और अधिकारियों के रवैये को जिम्मेदार ठहराया है। 30 जून को सीओ को दिए आवेदन में उसने लिखा कि मौजूदा नौकरी को जारी रख पाना संभव नहीं है इसलिए उचित नोटिस-अवधि के साथ इस्तीफा दे रहा हूं।
आनंद कुमार ने आवेदन में लिखा है कि वह अप्रैल में ही इस्तीफा दे देता, लेकिन चुनाव के कारण ऐसा नहीं किया। अब एक महीने की नोटिस अवधि के साथ 31 जुलाई उसका अंतिम कार्य-दिवस होगा। इस संबंध में बछवाड़ा के सीओ प्रीतम कुमार गौतम ने कहा कि ऑपरेटर आनंद कुमार ने इस मेल की पुष्टि की है। कहा कि आनंद कुमार बेलट्रॉन से नियुक्त हैं, भुगतान वहीं से होता है। हमलोग केवल उसकी हाजिरी बेलट्रॉन को भेजते हैं। मेल मिलने के बाद उसे अपने स्तर से समझाया भी है।
आनंद ने क्या-क्या आरोप लगाए
1. वेतन का आवंटन अनुपयोगी रूप से पड़ा रहता है, लेकिन वेतन लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है।
2. बिना किसी सुनवाई व अपील का प्रावधान के, सेवा शर्त में ही सेवा वापसी का गैर-संवैधानिक अधिकार नियंत्री पदाधिकारी को दे दिया गया है।
3. जब सामान्य से ज्यादा दिनों का अवकाश चाहिए तो नियंत्री पदाधिकारी सक्षम प्राधिकार नहीं होते हैं। लेकिन सेवा से हटाने के लिए नियंत्री पदाधिकारी ही काफी हैं।
4. किताबों में देश की व्यवस्था के बारे में जैसा पढ़ा है वह यहां नहीं है। यहां की व्यवस्था में सामंजस्य बना पाना मुश्किल है।
