बेगूसराय ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बेगूसराय जिला शिक्षा कार्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना में थाली एवं एजेंसी के माध्यम से रात्रि प्रहरी एवं शौचालय सफाई में भ्रष्टाचार बेंच डेस्क में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामले को लेकर क्षेत्रीय उपनिदेशक क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय मुंगेर को मांग पत्र भेजकर दोषी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा विद्यार्थी परिषद शिक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहा है। जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई हो नहीं तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी। बेगूसराय जिला शिक्षा विभाग के शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा सुधार के बदले अपने आर्थिक सुधार करने में लगे हुए हैं। रोज एक से एक भ्रष्टाचार विभाग के द्वारा किया जा रहा है। साथ में मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार, नगर मंत्री अजीत कुमार, कॉलेज अध्यक्ष, प्रहलाद कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन कुमार आदि उपस्थित थे।
