पटना | सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत से इंदरवा पंचायत के दलकावा गांव जाने वाली मुख्य सड़क में दुर्गा मंदिर के समीप बांके नदी पर बना आरसीसी पुल ध्वस्त हो गया। बताया जाता है कि बाढ़ के पानी का दवाब पुल सहन नहीं कर सका और वह ध्वस्त हो गया है। पुल के टूटने से वाहनों का परिचालन प्रभािवत होने के साथ ही कई गांवों का संपर्क टूट गया है। दूसरी ओर, बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पुल के ध्वस्त होने की जानकारी जिला के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। जल्द ही आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाएगी।
10 साल पहले बनाया गया था पुल
ग्रामीणों की मांग पर करीब 10 साल पहले बांके नदी पर पुल बनाया गया था। कुछ दिन पहले पुल का एक पाया पानी की तेज धार में क्षतिग्रस्त हो गया था। पाया क्षतिग्रस्त होने के बावजूद पुल से भारी वाहनों का आवागमन हो रहा था। गुरुवार को पुल से भारी वाहन के गुजने के बाद आखिरकार शुक्रवार को पुल ध्वस्त हो गया।
नया पुल कब तक बनेगा कहना मुश्किल
अभी बारिश और बाढ़ का समय है। ऐसे में पुल का जल्द बनना संभव नहीं दिखता है। जब तक नया पुल बन नहीं जाता तब तक लोगों को चचरी पुल से ही काम चलाना पड़ेगा। वहीं पुल टूटने के बाद लोग पुल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।
पिछले एक माह करीब दर्जन भर पुल ध्वस्त
करीब डेढ़ महीना पहले अररिया में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा धराशायी होने के बाद बिहार में पुलों के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह लगातार जारी है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के साथ साथ एनएचएआइ और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं एक के बाद एक कई पुलों के ध्वस्त होने के बाद सरकार जागी और पुलों के सर्वे का काम शुरू हुआ। सर्वे में बिहार के कई पुलों के खतरनाक होने की बात सामने आई थी।
