- गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- आसपास के 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया
- सामाजिक दायित्व के तहत जीजीआइएमएस व टॉप मेडिकेयर अस्पताल ने लगाया शिविर
बेगूसराय | जिस प्रकार से हमारी दिनचर्या 24×7 होती जा रही है और हमारा खानपान बदलता जा रहा है, उस अनुरूप हमें अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। ये बातें टॉप मेडिकेयर अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओम शरण ने गुरुवार को गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीजीआइएमएस) रमजानपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कही। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामाजिक दायित्व के तहत जीजीआइएमएस और टॉप मेडिकेयर अस्पताल ने संयुक्त रूप से किया था। 150 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और ईसीजी की जांच की गई। अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अभिषेक कुमार व जनरल फिजिशियन डॉ. शाहनबाज ने लोगों की जांच कर उचित सलाह एवं दवाइयां दीं।

जांच कराने आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे
कार्यक्रम की शुरुआत जीजीआइएमएस की प्रिंसिपल डॉ. सुधा कुमारी झा के स्वास्थ्य जांच से की गई। इस शिविर का लाभ गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर स्थित जीजीआइएमएस के अलावा जीजीआइटीई व जीजीएस के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी उठाया। वहीं जब स्वास्थ्य शिविर लगने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हुई तो वे भी इलाज कराने पहुंचे। टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के संयोजक प्रो. विवेक कुमार व प्रो. मुरारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
