नई दिल्ली / एजेंसी | देश की राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह ब्लास्ट हुआ। यह जोरदार धमाका रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में स्थित CRPF स्कूल के पास हुआ। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना सुबह 7:47 बजे पुलिस को मिली। इसके बाद SHO और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका सोर्स क्या है। दिल्ली पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कई टीमें भी मामले की जांच में जुटी हैं। घटनास्थल पर सफेद पाउडर जैसी चीज दिखाई दी है।
#WATCH दिल्ली: रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर सुबह-सुबह धमाका हुआ। पुलिस और FSL की टीम मौके पर मौजूद है। pic.twitter.com/LbhMM3glIy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
आसपास के घरों और गाड़ियों के टूटे शीशे
पुलिस ने बताया कि धमाके से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है और आसपास बदबू फैल गई है। धमाके की वजह से एक दुकान के शीशे और वहां खड़ी एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
200-250 मीटर तक सिर्फ धुआं ही धुआं
एक चश्मदीद ने बताया कि ब्लास्ट के बाद करीब 200-250 मीटर तक आसपास सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। बदबू बहुत आ रही थी। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी।
NSG भी पहुंची, एंटी टेरर यूनिट खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
दिल्ली पुलिस और एंटी टेरर यूनिट साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में Explosive Act के तहत केस दर्ज की जाएगी। NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की टीम भी मौके पर पहुंची।
