पटना | शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। विभाग ने गुरुवार को बताया कि 1 दिसंबर से प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल सुबह 9.30 बजे से चलेंगे। विभाग ने सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालयों के लिए मॉडल टाइम टेबल निर्धारित किया है।
शिक्षा विभाग के निदेशक योगेंद्र सिंह ने बताया कि (9.30 Α-10.00) बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी। इसके बाद प्रार्थना यथा निर्धारित, बिहार गीत आदि कराएंगे। तत्पश्चात सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जाएगी। असेम्बली में सभी शिक्षक/शिक्षिका/शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहेंगे तथा प्रत्येक दिन राष्ट्रगान (जन-गण-मन) से समापन कराएंगे। इस कार्यक्रम में लाउड स्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रहेगा।
इस तरह रहेगा टाइम टेबल
9.30-10.00 :- प्रार्थना आदि
10.00-10.40 :– पहली घंटी
10.40-11.20 :- दूसरी घंटी
11.20-12.00 :- तीसरी घंटी
12.00-12.40 :- MDM एवं मध्यांतर
12.40-1.20 :- चौथी घंटी
1.20-2.00 :- पांचवीं घंटी
2.00-2.40 :- छठी घंटी
2.40-3.20 :- सातवीं घंटी
3.20-4.00 :- आठवीं घंटी
4.00 :- छुट्टी
विभाग का पत्र :-
