Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

जयपुर gas tanker हादसे में 11 जिंदा जले, 40 से अधिक वाहन राख

जयपुर में शुक्रवार को भांकरोटा इलाके में एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई। गैस लीक होने से जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में 11 लोग जिंदा जल गए।
  • एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद हुआ विस्फोट
  • यात्रियों से भरी बस राख, 35 से अधिक लोग झुलसे
  • 30 से अधिक एंबुलेंस और दर्जनों दमकल घटनास्थल पर पहुंचे
  • अजमेर-जयपुर हाईवे पर भांकरोटा के पास हुआ हादसा
टक्कर के बाद इसी गैस टैंकर के लीक होने से आग लगी।

जयपुर | जयपुर में अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 5.45 बजे भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एलपीजी टैंकर (BPCL) की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। इसके बाद गैस लीक होने से एलपीजी टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे चारों तरफ आग फैल गई। इसकी चपेट में एक यात्री बस भी आ गई। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 से अधिक लोग झुलसे हैं। गैस लीक होने और आग लगने से आसपास के लोगों को कई घंटों तक घुटन और आंखों में जलन महसूस हो रही थी। दुर्घटनास्थल से एसएमएस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर झुलसे लाेगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

आग की चपेट में आने से पूरी तरह जली कार।

रिंग रोड पर जाने के लिए बना है कट, यहीं हुआ हादसा
जिस लेन पर हादसा हुआ उसी लेन पर ट्रक के पीछे देहरादून से एक निजी बस आ रही थी। बस के ड्राइवर रमेश ने बताया कि हादसा एलपीजी टैंकर चालक की गलती से हुआ। दरअसल, चालक को रिंग रोड के लिए मुड़ना था। रोड पर कट होने से ड्राइवर ने टैंकर को मोड़ा। उसने अपनी लेन में तो पीछे की तरफ देखा, लेकिन दूसरी लेन में सामने आ रही गाड़ियों पर ध्यान नहीं दिया। ट्रक अपनी रफ्तार में आ रहा था जो टैंकर से भिड़ गया।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास जली यात्री बस।

अधजली हालत में लोग भाग रहे थे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही लोग गाड़ियों से उतरकर भाग रहे थे। कई लोगों को तो वाहन से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। जो बाहर निकले, वे जलते हुए कपड़ों के साथ भाग रहे थे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अलग-अलग गाड़ियों में बैठाकर दूर सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया।

100 मीटर दूर था 18 टन LPG से भरा टैंकर
घटनास्थल के पास ही एक पेट्रोल पंप है। इसके सामने एलपीजी से भरे एक और गैस टैंकर तक आग पहुंच गई थी। रेस्क्यू टीमों ने टैंकर पर पानी डालकर गैस के टेंपरेचर को मेंटेन किया। अगर तापमान 35 डिग्री से ज्यादा हो जाता तो और भी भयानक हादसा हाे सकता था। वहीं माचिस से भरा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया था, लेकिन उसकी आग बुझा दी गई।

दमकल कर्मियों ने माचिस से भरे ट्रक को जलने से बचाया।

सीएम ने 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की
घटना के बाद तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचे और इसके बाद घटनास्थल का जायजा भी लिया। उन्होंने पूरे हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख और राज्य सरकार ने 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

घटनास्थल पर जायजा लेते राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर जले वाहन।
newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!