- जानकी ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन समिति की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय
बेगूसराय | जिला जलेवार सेवा समिति बेगूसराय के महर्षि वत्स आश्रम मंझौल में बेगूसराय जिला भूमिहार ब्राह्मण समाज सेवा संघ की संस्था जानकी ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक चितरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बेगूसराय जिला जलेवार समिति के अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि समाज की जरूरतमंद बच्चियों की सामूहिक निःशुल्क शादी गौतम धाम में कराई जाए। 2 मार्च 2025 को सामूहिक उपनयन एवं सामूहिक निःशुल्क विवाह का आयोजन गौतम धाम में किया जाएगा।
ग्राम स्तर पर नियुक्त करेंगे को-ऑर्डिनेटर
बैठक का संचालन कर रहे महासचिव रामबाबू सिंह एवं कुमार अनिल ने कहा कि संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है गौतम धाम में सामूहिक विवाह एवं सामूहिक उपनयन। इस बात को ग्राम स्तर तक फैलना चाहिए ताकि इच्छुक लोग इसका लाभ ले सकें। प्रत्येक ग्राम स्तर पर एक को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की जाएगी।
अभिभावक कर्ज के दबाव से बचेंगे
बैठक को संबोधित करते हुए जिला जलेवार सेवा समिति के संयोजक सुदर्शन सिंह, नंदकिशोर सिंह, डाॅ कांति मोहन सिंह, रामचरित्र सिंह एवं अशोक कुमार सिंह ने कहा कार्यक्रम की सफलता तभी संभव है जब कार्यकर्ता गौतम धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाएं और उपयुक्त कन्या का चयन करें। उनके अभिभावक से संपर्क करें और उन्हें समझाएं ताकि कर्ज के दबाव से बच सकें।
समाज के हित में है कम खर्च में शादी
बैठक में उपस्थित शाहपुर पंचायत की मुखिया काजल कुमारी, प्रोफेसर आशा सिंह ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह निश्चित रूप से समाज के लिए एक नूतन संदेश होगा। सक्षम परिवार की बच्चियों की भी शादी कम खर्च में गौतम धाम में हो तो यह समाज के हित में होगा।
रीति-रिवाज और संस्कार का अनुपालन होगा
चंद्रचूड़ प्रसाद सिंह, शंभू सिंह, मोहन सिंह, रामनारायण सिंह इत्यादि ने भी बैठक के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर संस्थान के प्रयोजन को धरातल पर लाना है। संस्थान के उपाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, विक्रमपुर पंचायत के मुखिया रमेश सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राज्य विश्वविद्यालय संयोजक सह समिति के सदस्य कन्हैया कुमार ने कहा कि युवाओं के बीच यह समिति निशुल्क विवाह एवं उपनयन करके एक उत्कृष्ट संदेश देने का कार्य कर रही है, जिससे युवा आज के समय में अपने वैदिक रीति रिवाज व संस्कार का श्रद्धापूर्वक अनुपालन कर सकेंगे।
16 जनवरी को मकर संक्रांति महासम्मेलन
भूतपूर्व मुखिया अवध किशोर सिंह, प्रोफेसर सीताराम प्रभंजन, रोशन सिंह, जसवंत सिंह, नारायण सिंह ,बद्री नारायण सिंह, राजकिशोर शर्मा,श्रीकांत सिंह, राजीव वत्स इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया। रामसखा सिंह, अर्जुन सिंह, अमित कुमार सिंह गप्पू, शिवेश रंजन, दीपक कुमार, अंजनी प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, अभय सिंह, विजय प्रसाद सिंह ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी को गौतम धाम में भूमिहार ब्राह्मण समाज सेवा संघ की मकर संक्रांति महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। ऋषि गौतम सेवा संस्थान के महासचिव रामबाबू सिंह ने आह्वान किया कि विवाह प्रत्येक परिवार का अनिवार्य मंगल संस्कार है इसलिए प्रत्येक गांव में भव्य विवाह भवन बनाने का भी अभियान यह संस्था चलाएगी।
