Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

23 मई से होगा 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन

30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन श्री कृष्ण महिला कॉलेज, बेगूसराय में किया जा रहा है।
  • 100 बच्चों ने दिया साक्षात्कार, 35 बच्चों का चयन कार्यशाला के लिए किया गया

बेगूसराय। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 23 मई से 22 जून 2025 तक 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन श्री कृष्ण महिला कॉलेज, बेगूसराय में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पूरे बेगूसराय से लगभग 100 बच्चों ने 22 मई को दिनकर कला भवन में आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें से 35 बच्चों का चयन कार्यशाला के लिए किया गया। चयनकर्ता के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित कुंदन कुमार, गणेश गौरव, सारिका भारती, हैदराबाद यूनिवर्सिटी से नाट्य विधा में पीएचडी डॉ अमित रौशन, हिमाचल नाट्य शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंडी से प्रशिक्षित कुमार अभिजीत, प्रतिभागियों का चयन किया।

कार्यशाला में तैयार किए गए नाटक की प्रस्तुति पहले बेगूसराय में और फिर एनएसडी  नई दिल्ली में की जाएगी

इस कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को नाट्य विधा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कार्यशाला में तैयार किए गए नाटक की प्रस्तुति पहले बेगूसराय में और फिर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में की जाएगी। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। इस कार्यशाला में निदेशक के तौर पर राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण कुंदन कुमार और सहायक निदेशक के रूप में सारिका भारती हैं। कार्यशाला का संयोजन डॉ अमित रौशन द्वारा किया जा रहा है। सहयोग में अभिनेता चंदन कुमार सोनू, मंच संचालक दीपक कुमार और बिट्टू कुमार थे l

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!