Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

चिनाब रेलवे ब्रिज पर आज से दौड़ेगी TRAIN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 6 जून को जम्मू और कश्मीर के चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।

श्रीनगर /एजेंसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 6 जून को जम्मू और कश्मीर के चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। पीएम ने गुरुवार को एक ट्वीट किया और लिखा, “कल, 6 जून वास्तव में जम्मू और कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों के लिए एक विशेष दिन है। 46,000 करोड़ रुपए की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसका लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
चिनाब रेल ब्रिज, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौड़ी गांवों के बीच चिनाब नदी पर बना है। यह ब्रिज 359 मीटर की ऊंचाई पर है, जो पेरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है। 1.3 किलोमीटर लंबा यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है। इसे 120 साल तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है। ब्रिज पर सेंसर लगाए गए हैं जो हवा की गति, भूकंप, और संरचनात्मक तनाव की निगरानी करते हैं। प्रोजेक्ट का खर्च 35 हजार करोड़ से ज्यादा हो चुका है। इनमें करीब 1500 करोड़ रुपये का खर्च बक्कल और कौरी के बीच मौजूद चिनाब रेलवे ब्रिज को बनाने में ही आया है।

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को इस पुल का उद्घाटन करने के साथ ही कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह भारतीय रेलवे के इतिहास में मील का पत्थर होगा।

ब्रिज को बनाने के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल हुआ : जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में रास्ते कहीं संकरे तो कहीं घुमावदार हैं। चिनाब नदी पहाड़ों के बीच जिस खाई में मौजूद है, वह काफी गहरी है। आमतौर पर पुल को बनाने के लिए कैंटीलिवर तकनीक, सस्पेंशन ब्रिज तकनीक या केबल ब्रिज तकनीक इस्तेमाल की जाती है] लेकिन चिनाब के आसपास की जमीन को देखते हुए ब्रिज को स्टील आर्क डिजाइन की तर्ज पर बनाने का फैसला हुआ।

मंंत्री जितेंद्र सिंह ने वीडियो पोस्ट साझा किया : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर चिनाब रेल ब्रिज का एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। वीडियो में बताया गया है कि 6 जून को चिनाब रेल ब्रिज पर कश्मीर के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने लिखा कि इतिहास बनने जा रहा है। बस तीन दिन शेष हैं। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज चिनाब ब्रिज जम्मू-कश्मीर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून 2025 #ChenabBridge का उद्घाटन करेंगे। यह नए भारत की ताकत और दूरदर्शिता का गौरवशाली प्रतीक है।

कोंकण रेलवे ने पूरे प्रोजेक्ट की देखरेख की : कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूरे प्रोजेक्ट की देखरेख की। पुल के डिजाइन और उसके विशेष पहलुओं में कई अन्य कंपनियों ने सहयचोग किया। फिनलैंड के डब्ल्यूएसपी ग्रुप और जर्मनी के लियोनहार्ड्ट एंड्रा एंड पार्टनर डिजाइन में शामिल थे। वहीं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पुल को ब्लास्ट-प्रूफ बनाने में अपनी विशेषज्ञता दी।

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूरी दी : इस पुल के लिए वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूरी दी थी। जिसके बाद साल 2004 में काम शुरू हुआ था। वर्ष 2009 में तेज हवाओं के कारण कुछ समय के लिए प्रोजेक्ट रोकना पड़ा। 2017 में इसका आधार बनकर तैयार हुआ। इसके बाद 2021 में मुख्य आर्च पर काम शुरू हुआ। 2022 में स्टील और कंक्रीट से बने मुख्य आर्च के काम को पूरा किया गया और अगस्त 2022 को बनकर पूरी तरह तैयार हो गया था।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!