बेगूसराय | Placement Drive के तहत VPS कंप्यूटर की जिला परिषद शाखा में 20 जून 2025 शुक्रवार को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया। Placement Drive में GS Motor Pvt. Ltd से प्रशासनिक प्रबंधक राजीव गांधी और मानव संशोधन आंतरिक प्रशिक्षक अंकित कुमार ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 विद्यार्थियों का चयन जॉब के लिए किया गया।
31 वर्षों से रोजगार मेले का आयोजन : संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि विगत 31 वर्षों से संस्थान लगातार रोजगार मेले का आयोजन करता आ रहा है। छात्रों को करियर की दिशा में एक ठोस अवसर उपलब्ध कराना ही हमारी संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। इस प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव से हमारे छात्रों को न केवल व्यावसायिक अनुभव मिलता है बल्कि वे आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर होते हैं।
आने वाले वर्षों में और भी कंपनियां आएंगी : संस्थान के महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह ने कहा कि VPS कंप्यूटर केवल तकनीकी शिक्षा ही प्रदान नहीं करता बल्कि छात्रों को करियर के नए द्वार भी खोलकर देता है। इस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से छात्रों को साक्षात्कार की वास्तविक प्रक्रिया का अनुभव मिला है। BCA एवं BBA जैसे डिग्री कोर्सों में नामांकित छात्रों के लिए यह अवसर विशेष रूप से प्रेरणादायक रहा। आने वाले समय में भी VPS कंप्यूटर द्वारा व्यापक स्तर पर कई प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कैंपस ड्राइव में इन लोगों ने लिया हिस्सा : कैंपस ड्राइव में सिद्धांत कुमार ठाकुर, अविनाश कुमार, शालिनी प्रिया, निर्मल कुमार आज़ाद, प्रियांशु कुमार, निशा कुमारी, सत्यम कुमार,शिवानी कुसुम, सुप्रिया कुमारी,मो. सुल्तान, मो. आफताब आलम,शैलेश कुमार, सुशांत कुमार, अंकिता कुमारी, कृति कुमारी, नितेश कुमार, नंदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, आर्यव प्रिंस, कार्तिक ठाकुर, अनुराग कुमार समेत 70 से अिधक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

